By Payal K Suman
हरा भरा हमारा झारखंड
सुंदर-सुंदर इसका हर खंड
जोन्हा, दशम, सीता फौल, स्नो लैंड, न्यूक्लियस मॉल
देवड़ी, सूर्य, पहाड़ी मंदिर, गुलमोहर पलाश के हैं कंदिल चिड़ियाघर और जुबली पार्क, ओरमांझी में हैं छोटे शार्क
गर्मियों के लिए जल तरंग, पहाड़ों की तुम ले लो शरण ऐतिहासिक ये छऊ नाच, मेलों से भरपूर रात
टेढ़ी-मेढ़ी पतरातू घाटी, बुला रही झारखंड की माटी।
By Payal K Suman
Comentários