top of page
Noted Nest

मेरे मौला इतना सा कर दे

By Surjeet Prajapati



मेरे मौला इतना सा कर दे

जो कटे, संग उसके सफर दे….… 

गलतियाँ तू मेरी माफ कर दे,

बस सके, संग उसके तू घर दे… . 

मेरे मौला इतना सा कर दे… 

मेरे मौला, मेरे मौला

मेरे मौला,  मेरे मौला


धड़‌कने चाहें तू चार कम दे 

 मुझपे आये जो उसको रहम दे...


मेरे मौला इतना सा कर दे

जो कटे, संग उसके सफर दे… … . 


जिंदगी उलझनों में है मेरी,

क्या करूँ न समझ आये मेरी,


सब चराग-ए-कतल हो गये हैं,

कोई सब अब मेरी बाकी,


मैं ये कब तक पियूँ गम ऐ साकी


तेरी दर पे लिये झोली खाली

मांगता उसको में इक सबाली

सुना है जाता कोई न है खाली

तेरा घर दौलतो से है आली


तो सुन आज इतना तू कर दे, 

हमसफर उसको मेरा तू कर दे….. 


मेरे मौला इतना सा कर दे

जो कटे, संग उसके सफर दे

गलतियाँ तू मेरी माफ़ कर दे

बस सके संग उसके तू घर दे…… । 



By Surjeet Prajapati



1 view0 comments

Recent Posts

See All

Off(off) My Mind

By Amirtha Sreya S Verse 1 I mean it’s like; Flying just to get caged, Lying to just save face People and their words like spades Get in...

Older

By Amirtha Sreya S Verse 1 Are we young anymore?  We’re re all getting older by the hour, the hour Does it hurt anymore? All the petty...

Hold On

By Amirtha Sreya S Verse 1 City lights, skylines with lavender hues  Hold my hand ,baby take me with you Is it all just a fever dream? ...

Comments


bottom of page