top of page
Noted Nest

मेरा दिल

By Atulyaa Vidushi



एक पन्ने पर  लिखू तो क्या बताउ अपनी बात ,

कहा एक पल में समझ पाउ मैं ;

सुने मेरा दिल पहले मेरी,

तब  तो किसी और को समझने  लायक पऊ मैं !


दिल उड़ना चाहे तो दिमाग ऊंचाई से डर जाता है ,

ऐसे में कहा से अपने कंधो पर ये पंख लगा पाऊं मैं ;

हमेंशा उड़ना है यूं रुकना नहीं है 

एक-एक पल के मोहताज़ को  चुकना नहीं है ,

कागज की कश्ती से शुरू करके जीतेंगे जरूर 

लेकिन ये होशला अपने आप को कैसे दे पाऊं मैं ,


मेरा आत्मा नाराज है मुझसे 

कुछ रूठी है मेरे अंदाज़ से ,

इसे पहले की तरह कैसे हसाऊं ;

सुने मेरा दिल पहले मेरी 

तब  तो किसी और को समझने लायक पऊ मैं ।



कोशिश रोकती नहीं कभी मैं ,

शायद नाकाम फिर भी हु अभी ,

लेकिन परिंदा हूं मैं भी 

क्या इतनी आसानी से हार जाऊं मैं ;


उम्मीदें रखी है मेरे दिल ने मुझसे 

कि डर के भी उड़ जाऊंगी मैं, 

क्या अपने दिल के लिए एक बार पंख भी ना फैलाऊं मैं ?


अभी तो शुरू किया है मैंने 

अपने आप को खुद से मिलाना है ,

क्यों ना थोड़ा जितने के लिए खुद पे हार जाऊं मैं ;


एक पन्ने पर  लिखू तो क्या बताउ अपनी बात 

कहा एक पल में समझ पाउ मैं ,

सुने मेरा दिल पहले मेरी

तब  तो किसी और को समझने लायक पऊ मैं ।।


By Atulyaa Vidushi



61 views2 comments

Recent Posts

See All

The Secret

By Asmie I’m sitting here, not too far, Glancing at you, you flutter so beautifully in the air. You shine so perfectly, can’t help but...

The Final Glimpse

By Asmie I was here, aching, for a final glimpse. A barrage of deception – was anything real? I was here, yearning, for a fleeting...

2 comentários


Parth Shri
Parth Shri
06 de nov. de 2024

♥️♥️

Curtir

Krish Singh
Krish Singh
06 de nov. de 2024

😌❤️👏

Editado
Curtir
bottom of page