top of page
Noted Nest

बिटिया !

By Anurag Tiwari (Vairagi)



कोई आंख दिखा डराए तो तुमको भी आंख दिखानी होगी,

द्वापर में श्री कृष्ण थे आए अब खुदकी लाज बचानी होगी ,

तुमको शमशीर उठानी होगी तुमको शमशीर उठानी होगी ।

नृत्य आकर्षण बोहोत कर लिया डर का जहर है बोहोत पी लिया ,

अब समझो क्या शक्ति तुममे है अब समझो क्या वृत्ति तुममें है,

वैभव यश कीर्ती तुमसे है ये जीवन ये धरती तुमसे है ,

तुमसे ही है संसार सकल तुमसे ही है झंकार सकल,

तो ढाल प्रतीक्षा क्यों करती हो तुमको ही दहाड़ लगानी होगी,

तुमको शमशीर उठानी होगी तुमको शमशीर उठानी होगी ।

गर आजादी तुम खुद की चाहो तो शस्त्र की दीक्षा पानी होगी,

मां चंडी मां दुर्गा जैसे हिम्मत तुमको दिखलानी होगी ,

इन अत्याचारी दानव को तुमको ही धूल चटानी होगी,

तुमको शमशीर उठानी होगी तुमको शमशीर उठानी होगी ।।


By Anurag Tiwari (Vairagi)



1 view0 comments

Recent Posts

See All

Dance Of Divine Devotion

By Ankitha D Tagline : “Sacred connection of destined souls in Desire, Devotion and Dance”.  Softly fades the day’s last light,  On ocean...

The Last Potrait of Us

By Simran Goel When I unveiled my truth, You held me close, no fear, no ruth. Burdens erased, shadows fled, Your love claimed the words...

Life

By Vyshnavi Mandhadapu Life is a canvas, and we are the brushstrokes that color its expanse Each sunrise gifts us a blank page, inviting...

Comments


bottom of page