top of page
Noted Nest

तुझे देखकर

Updated: Jul 6, 2024

By Maninder Singh


तुझे देखकर

जब से तुझे देखकर तेरे साथ हो के

यह दिल जो कुछ ख्वाइशे रख बैठा

यह दिल जो कुछ ख्वाइशे रख बैठा


कि तू और मैं उस शाम से अपने घर

एक दूजे के साथ उमर गुजार पाए

एक दूजे के साथ उमर गुजार पाए,


जब से तुझे देखकर तेरे साथ हो के

यह दिल जो कुछ ख्वाइशे रख बैठा

यह दिल जो कुछ ख्वाइशे रख बैठा


यार, खुदा से कितनी बार दुआ की साथ की

जब से तुझे देखकर इस दिल ने

जब से तुझे देखकर इस दिल ने


अक्सर मैं जब कल्पना कर जो बैठा

की मैं जो तुझे खुदा के घर लेजा बैठा


और वो जगहे जहाँ एक पीर ने दुआ दी हमे

जब मुझे देखकर तेरे साथ हँसते

जब मुझे देखकर तेरे साथ हँसते,


मेरे यार! कभी पूछो तो उनसे वो खुशी


अपने प्यार के नाम की मांग भरने की,

उस जैसी खुशी मेरे दिल में बसती

तेरे नाम और तेरे साथ की

और जुबान पर वो सुकून तेरा नाम का


और उस शाम से जब तू और मैं अपने घर

एक दूजे की सासों के साथ उमर गुजार पाए


बस यह ही यार दिल की कुछ ख्वाइशे

जब से तुझे देखकर तेरे साथ हो के

जब से तुझे देखकर तेरे साथ हो के,

और यही मेरे दिल की आखरी ख्वाइश जो


की हम साथ चलते हुए

उस दिन को रखे याद

कि उस जैसी चांदनी रात में

साथ हँसकर करे बातें

हम कभी दोनो कैसे मिले

उस अनजान शहर में


और मैं जो बेफिक्र हुआ कुछ पल साथ हँसकर

जब से तुझे देखकर तेरे साथ हो के


बस यह ही यार दिल की कुछ ख्वाइशे

जब से तुझे देखकर तेरे साथ हो के

जब से तुझे देखकर तेरे साथ हो के……


By Maninder Singh

14 views0 comments

Recent Posts

See All

Due In June.

By Ojeswi.M.G “Due In June” ~OJ It’s a world too dark without you Somehow I shine only when I’m with you I feel like soft snow and ...

Comments


bottom of page