By Sampada Kulkarni
कोशिश तुम इतनी करना
कि खुद कामयाबी तुम्हें ढूंढे
मेहनत तुम इतनी करना
खुद नसीब तुम्हारे आगे झुके।
शिद्दत तुम इतनी रखना
जो सोचो तुम्हे वो हासिल हो
जूनून तुम ऐसा रखना
तुम्हारी मुश्किल राह भी फिर सरल हो।
ज़िद्द तुम्हारी ऐसी हो
जो सारी हदो को पार करे
चाहत तुम्हारी ऐसी हो
जो हर ख़्वाब को हकीक़त करे ।
भरोसा खुद पर इतना करना
किसी विपदा से न तुम हारोगे
संयम तुम इतना रखना कि
देर सही पर मंजिल तुम पाओगे।
By Sampada Kulkarni
Comments