top of page
Noted Nest

Tum Ho...

By Rajani Diyewar



तुम उस सुबह की तरह हो,

जो उगते ही नई रोशनी फैलाती है|


तुम उस दोपहर की तरह हो,

जो फूलों की तरह मुस्कुराती है|


तुम उस शाम की तरह हो,

जो धीरे-धीरे ढलते ही,

एक नए फूल की तरह खिल जाती है|


तुम उस रात की तरह हो,

जिस पर चांद की रोशनी गिरते ही, तारों की तरह जगमगाती है |


तुम मेरे लिए एक नए दिन की तरह हो,

जो हर पल मुझे एक नया एहसास दिलाती है|


तुम ही मेरी सुबह हो,

तुम्ही सेही मेरी शाम है|


तुम ही मेरा दिन हो,

तुम्ही सेही मेरी रातें हैं |


By Rajani Diyewar



2 views0 comments

Recent Posts

See All

Under The Rain

By Ananya Anindita Jena When the dark clouds hovered the sky,  And the Zephyr caressed my skin,  I remember him.  His enchanting scent...

एक चिड़िया

By Ajay Yadav कई वर्षों से मैंने उसे बस एक कक्ष में देखा है। बहुत साधारण ढंग से कई मुश्किल काम को करते देखा है। कहती है, “तू मेरा हिस्सा...

मैं ‘कुछ-कुछ’ हूं,

By Ajay Yadav “सब-कुछ” लिखने के बाद भी, ‘कुछ-कुछ’ रह जाता है। जो ‘कुछ-कुछ’ रह गया, वह मुझे लिखना था। जो ‘कुछ-कुछ’ कह न सका, वह मुझे कहना...

Comments


bottom of page