By Dr. Shalini Tonpe

कभी चेहरे तो कभी लोग
बस यूँ ही बदल जाते है
जाने पहचाने चेहरों के पीछे
अनजान लोग नजर आते है
कदर करो उसकी, जिसकी
तुम एक इबादत हो
कदर करो उसकी, जिसकी
तुम एक आदत हो
कदर करो उसकी, जिसकी
बस तुम ही जरूरत हो
कदर करो उसकी, जिसकी
तुम बेइंतहा मोहब्बत हो
कदर करो उसकी, जिसकी
तुमसे प्यार करना ही फितरत हो
तेरी एक झलक के लिये
न जाने हम कितने तरस गये
तू हवा सा छूकर क्या गया
हम बादल बनके बरस गये
शिकवा जमानेसे क्या करें
शिकायत तो हमे आपसे है
एक लब्ज़ भी नहीं कहेंगे
मोहब्बत भी तो आपही से है
लम्हा वो खास है जिसमे तुम हो
पल वो हसीन है जिसमे तुम हो
तुम्हारे बिना जिए तो क्या जिए ?
जिंदगी वो जिंदगी है जिसमे तुम हो
पता है इस दुनिया को
हमसे बहुत शिकायत है
उलझते नहीं किसीसे बेवजह
ये तो हमारी शराफत है
मेरी ज़िंदगी में तेरा होना
मेरे लिए मुझे मिली जन्नत है
हर पल तू पास हो मेरे
खुदा से मांगी ये मन्नत है
तेरे चेहरे की हँसी
मेरे दिल की राहत है
तू खुश रहे भले दूर हमसे
भगवान से यही इबादत है
क्यूँकी हम जो करते है आपसे
और कुछ नहीं बेइंतहा मोहब्बत है
मेरे ख्वाब और इस हकीकत में
बस अब थोडासा ही फ़ासला है
मुश्किले चट्टानोंसी है तो क्या हुआ
उससे भी बुलंद अपना हौसला है
समझदारों की इस दुनिया में
कोई समझनेवाला मिल जाए हमे भी
समझे जो दिल की बाते अनकही
और समझ सके गहराई से हमे भी
बात करने के लिये
तरसते थे कभी जिनसे
दिल के राज़ हम
आज उन्हीं से छिपाते है
By Dr. Shalini Tonpe
Beautiful line
Nice